डीइओ की पहल पर तीन बच्चे देंगे परीक्षा
रांची: जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर के हस्तक्षेप के बाद नामकुम प्रखंड के तीन बच्चे शुक्रवार को नेतरहाट की तर्ज पर शुरू हो रहे स्कूलों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे. मारवाड़ी प्लस-2 हाइस्कूल के परीक्षा केंद्र पर सुबह 9.30 बजे तीनों बच्चों को एडमिट कार्ड दिया जायेगा. इसके आधार पर ही […]
रांची: जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर के हस्तक्षेप के बाद नामकुम प्रखंड के तीन बच्चे शुक्रवार को नेतरहाट की तर्ज पर शुरू हो रहे स्कूलों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे. मारवाड़ी प्लस-2 हाइस्कूल के परीक्षा केंद्र पर सुबह 9.30 बजे तीनों बच्चों को एडमिट कार्ड दिया जायेगा. इसके आधार पर ही बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. डीइओ ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) केशव प्रसाद से पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण की भी मांग की है.
जानकारी के अनुसार नामकुम प्रखंड से अतुल महतो समेत दो अन्य बच्चों ने प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भर कर 15 दिन पहले ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में दिया था, पर बीइइओ कार्यालय से यह आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तक नहीं पहुंचा.
इस बाबत प्रभात खबर संवाददाता को गुरुवार शाम सूचना दी गयी. प्रभात खबर संवाददाता ने डीइओ श्री महावार को मामले की जानकारी दी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीइइओ से आवेदन मंगाये गये और वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया.