रांची : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार पर खूब बरसे. उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती दी कि वे अपने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जेल भेजें. बिहार में महागंठबंधन टूटने के बाद से बौखलाये लालू प्रसाद ने कहा कि सुशील मोदी ने 300 करोड़ रुपये का एनजीओ घोटाला किया है. साथ ही कहा कि 27 अगस्त को पटना की रैली में वह नया नारा देंगे : ‘दंगाई सब भारत छोड़ो, सुशील मोदी बिहार छोड़ो’.
उन्होंनेकहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले की सीबीआइ जांच करानी चाहिए. मोदी को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जो एसआइटी बनायी है, उस पर उन्हें तनिक भी भरोसा नहीं है.
लालू प्रसाद ने रांची के राजकीय अतिथिशाला में कहा कि भागलपुर में सृजन नाम के एनजीओ ने 300 करोड़ का घोटाला किया. इस एनजीओ की प्रमुख मनोरमा देवीहैं. इस एनजीओ के माध्यम से 2005-2016 के दौरान पैसे की निकासी की गयी. इस दौरान सुशील मोदी बिहार के वित्त मंत्री थे. मोदी ने यह सब होने दिया और इस पर कभी रोक लगाने की कोशिश नहीं की.
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लालू प्रसाद ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात कहनेवाली सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए. अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए. भागलपुर में मनपसंद डीएम को लगातार भेज कर और उस पर दबाव देकर मोदी ने यह सब काम करवाया.
अपने बेटों के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही लालू प्रसाद यादव लगातार नीतीश कुमार और भाजपा पर हमले कर रहे हैं. इस सिलसिला को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की दाढ़ी में तिनका है. जैसे ही उसकी पोल खुली, एसआइटी बना दिया. हवाई जहाज से जांच अधिकारियों को भागलपुर भेजा. लालू ने कहा कि वे इस मामले में नीतीश कुमार, सुशील मोदी और उनकी सरकार को छोड़नेवाले नहीं हैं.
लालू प्रसाद ने कहा कि 27 अगस्त को पटना की रैली में वह नया नारा देंगे : ‘दंगाई सब भारत छोड़ो, सुशील मोदी बिहार छोड़ो’.