प्रभात खबर डॉट कॉम ने डॉक्टर हांसदा सोवेंद्र शेखर की थी विशेष बातचीत, पढ़ें क्या है पूरा मामला

रांची: साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता झारखंड के लेखक – साहित्यकार डॉक्टर हांसदा सोवेंद्र शेखर की किताब का मसला सोशल मीडिया से उठकर विधानसभा पहुंच गया. आज कई नेताओं ने इस पर कार्रवाई की मांग की. सरकार की तरफ से भी बयान आया कि इस पर जांच के आदेश दिये गये हैं. पढ़ें प्रभात खबर डॉट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 7:19 PM

रांची: साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता झारखंड के लेखक – साहित्यकार डॉक्टर हांसदा सोवेंद्र शेखर की किताब का मसला सोशल मीडिया से उठकर विधानसभा पहुंच गया. आज कई नेताओं ने इस पर कार्रवाई की मांग की. सरकार की तरफ से भी बयान आया कि इस पर जांच के आदेश दिये गये हैं. पढ़ें प्रभात खबर डॉट कॉम की विशेष बातचीत

हांसदा सोवेंद्र शेखर की किताब ‘सीमेन, सलाइवा, स्वीट, ब्लड’ पर लगेगा प्रतिबंध, खरीदनेवाला भी जायेगा जेल

डीएम को आदेश दिया गया है कि इस पर कार्रवाई हो. इस तरह के लेखक को पढ़ा जाना ठीक नहीं है. किताब अश्लील है. संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने विधानसभा में यह जवाब दिया. जिस खबर पर हंगामा मचा है प्रभात खबर डॉट कॉम ने सोवेंद्र शेखर से इस किताब के संबंध में विशेष बातचीत की थी. किताब पर चली आ रही सोशल मीडिया की बहस को भी कवर किया था.

आखिर ऐसा क्‍या लिख दिया सोवेंद्र शेखर ने कि उद्वेलित हुए आदिवासी लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता

विधानसभा में सरयू राय ने कहा, इस किताब पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा है. इसे खरीदा और बेचा जाना दोनों गुनाह होगा. जिसके यहां यह किताब पायी जायेगी उसे भी सजा होगी. विधानसभा के दोनों सत्र में यह मामला छाया रहा. मुख्यमंत्री रघुवर दास पहले सत्र में मौजूद नहीं थे. दूसरे सत्र में उनके आने के बाद एक बार फिर यह मामला उठा और सरकार ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. इस किताब का साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके उपन्यास ‘सीमेन, सलाइवा,स्वेट, ब्लड’ की अश्लील भाषा पर उनका जबरदस्त विरोध किया है. उनके कहानी संग्रह ‘आदिवासी विल नॉट डांस’ पर भी गंभीर सवाल खड़े किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version