इंसाफ इंडिया व मुस्तकीम सिद्दीकी की गतिविधियों की जांच हुई शुरू

पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान के निर्देश पर शुरू की गयी है जांच संगठन की गतिविधि पर अब पुलिस अधिकारी रख रहे निगरानी एसएसपी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन सिम्मी की तरह पूरे देश में उभर रहा है रांची : इंसाफ इंडिया नामक संगठन और इसके संयोजक की गतिविधियों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 10:47 AM
पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान के निर्देश पर शुरू की गयी है जांच
संगठन की गतिविधि पर अब पुलिस अधिकारी रख रहे निगरानी
एसएसपी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन सिम्मी की तरह पूरे देश में उभर रहा है
रांची : इंसाफ इंडिया नामक संगठन और इसके संयोजक की गतिविधियों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. जांच स्पेशल ब्रांच से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान के निर्देश पर शुरू की गयी है.
रांची जिले में इस संगठन की गतिविधियों की जांच शुरू हुई है. आइजी अभियान के निर्देश पर रांची में जांच संबंधी आदेश एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने जारी किया है. संगठन की गतिविधियों पर अब पुलिस निगरानी रख रही है. जारी आदेश में एसएसपी ने लिखा है कि प्राप्त सूचनानुसार इंसाफ इंडिया एक मुसलिम संगठन है. यह झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश और बंगाल आदि राज्यों में सक्रिय है. यह संगठन प्रतिबंधित संगठन सिम्मी की तरह पूरे देश में उभर रहा है. इस संगठन से लाखों मुसलिम युवा जुड़ रहे हैं. इस संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मुस्तकीम सिद्दिकी है, जो वर्तमान में देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के बावनबिगघा में किराये के घर में रहता है. उसके द्वारा लगातार सरकार विरोधी और सांप्रदायिक भावना को भड़काने वाले कार्यक्रम किये जाते रहे हैं. पूर्व में जमशेदपुर में बच्चा चोरी की अफवाह में हुई हत्या की घटना के बाद जमशेदपुर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में इस संगठन ने मुसलिम एकता मंच को काफी सहयोग किया था.

Next Article

Exit mobile version