झारखंड : तीन दिन सक्रिय रहेगा मॉनसून, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रांची : अगले तीन दिनों तक झारखंड में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इससे राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इधर, शुक्रवार को राजधानी में करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग […]
रांची : अगले तीन दिनों तक झारखंड में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इससे राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इधर, शुक्रवार को राजधानी में करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग ने रांची में करीब छह मिमी तथा डालटनगंज में पांच मिमी बारिश दर्ज की है.
मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने कहा है कि पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा और देवघर जिले में सात से लेकर 11 सेमी तक बारिश हो सकती है. झारखंड के ऊपर मॉनसून का टर्फ बना हुअा है. बिहार से सटे जिलों में इसका असर ज्यादा हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि 12 व 13 अगस्त को चतरा, गढ़वा, कोडरमा, लातेहार और पलामू में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है. 13 अगस्त को रांची सहित बोकारो, गमुला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में भी बारिश हो सकती है.