स्कूल के बाहर बाइक पर बैठ कर हमेशा छात्राओं को घूरता रहता था नाबालिग…जानिए फिर क्या हुआ?
रांची : क्लूनी कॉन्वेंट स्कूल परिसर की एक छात्रा के अपहरण के प्रयास में गिरफ्तार तीन मनचलों में एक नाबालिग हमेशा स्कूल के बाहर बैठक कर छात्राओं को घूरता था. वह बाइक लेकर स्कूल के बाहर पहुंचता था. वह पूर्व में छुट्टी के बाद छात्राओं पर घर जाने के दौरान कमेंट भी कर चुका है. […]
रांची : क्लूनी कॉन्वेंट स्कूल परिसर की एक छात्रा के अपहरण के प्रयास में गिरफ्तार तीन मनचलों में एक नाबालिग हमेशा स्कूल के बाहर बैठक कर छात्राओं को घूरता था. वह बाइक लेकर स्कूल के बाहर पहुंचता था. वह पूर्व में छुट्टी के बाद छात्राओं पर घर जाने के दौरान कमेंट भी कर चुका है.
आरोपी नाबालिग के बारे में यह जानकारी पुलिस को जांच के दौरान मिली है. रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल परिसर में इस तरह की घटना दोबारा न हो, घटना के तत्काल बाद मामले में कार्रवाई कर सके, इसके लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. क्लास शुरू होने से पूर्व छात्राअों के स्कूल पहुंचने और छुट्टी के दौरान टाइगर मोबाइल और पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी स्कूल के बाहर तैनात रहेंगे.