13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, दुमका में मसानजोड़ डैम के दो फाटक खोले गये

रांची/दुमका : मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. राजधानी रांची के बिरसा मुंडा विमानपत्तन स्थित मौसम केंद्र ने शनिवार को जो बुलेटिन जारी किया, उसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में मॉनसून अति सक्रिय रहा है. उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी झारखंड […]

रांची/दुमका : मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. राजधानी रांची के बिरसा मुंडा विमानपत्तन स्थित मौसम केंद्र ने शनिवार को जो बुलेटिन जारी किया, उसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में मॉनसून अति सक्रिय रहा है. उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी झारखंड के जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेंटीमीटर) दर्ज की गयी है.

बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि झारखंड के आसपास अपर एयर सर्कुलेशन बन सकता है, जिससे अगले चार दिन तक राज्य में मॉनसून सक्रिय रह सकता है. विभाग ने 12 अगस्त को पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गिरिडीह में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू और रांची में कहीं-कहीं भारी बारिश (7-11 सेंटीमीटर) हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए ममता को लेफ्ट भी मंजूर

13 अगस्त के लिए विभाग ने कहा है कि पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गिरिडीह में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी (7-20 सेंटीमीटर) बारिश हो सकती है. इसी तरह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू और रांची में 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश की चेतावनी दी गयी है. 14 और 15 अगस्त के पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तरी, मध्य एवं पश्चिमी झारखंड के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

इस बीच, दुमका के मसानजोड़ डैम का जलस्तर 391.50 फुट पहुंच गया है. किसी अनहोनी को रोकने के लिए सुबह 9:58 बजे डैम के दो फ्लड गेट खोल दिये गये. यहां के कर्मचारी कमल घोष ने बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे एक फ्लड गेट को खोला गया था. शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास इसे बंद कर दिया गया. लेकिन, लगातार बारिश से डैम का जलस्तर बढ़ने लगा, जिसकी वजह से एक घंटे के अंदर फिर से दो गेट खोल दिये गये.

इसे भी पढ़ें : IN PICS+VIDEO : झारखंड के कई जिलों में बाढ़ का नजारा, कहीं सड़क टूटी, कहीं रेलवे ट्रैक पर चढ़ा पानी

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि मसानजोड़ डैम का जलस्तर अभी खतरे के निशान से छह फुट नीचे है. डैम का चेतावनी लेवल 398 फुट और इसका हाई डेंजर लेवल 404 है. एक फ्लड गेट से 2,514 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होता है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पिछले 24 घंटे के दौरान दुमका में 185 मिमी बारिश हो चुकी है. आनेवाले दो दिन तक बारिश जारी रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है, जिसकी वजह से डैम को खोलना जरूरी हो गया था.

इसे भी पढ़ें : मौसम विभाग की चेतावनी, झारखंड में अगले दो – तीन दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

24 घंटे में रांची में 40 मिमी और दुमका में 185 मिमी बारिश

एक बार फिर झारखंड में मॉनसून के अति सक्रिय होने से पिछले 24 घंटे में 40 मिमी से 185 मिमी तक बारिश हुई. सबसे ज्यादा 185 मिमी वर्षा दुमका जिले के दुमका ब्लॉक में हुई. साहेबगंज के राजमहल प्रखंड में 165 मिमी वर्षा हुई, जबकि देवघर के मोहनपुर प्रखंड में 124 मिमी वर्षा हुई. पाकु़ड़ के अमरपाड़ा में 65 मिमी और राजधानी रांची में 40 मिमी वर्षा दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें