सरकारी स्कूल के बच्चों ने मल्टीप्लेक्स में आकर देखी ”टॉयलेट एक प्रेमकथा”
रांची : खुले में शौच की समस्या पर आधारित फिल्म "टॉयलेट एक प्रेम कथा" को देखने आज कई स्कूल के बच्चे न्यूक्लियस मॉल पहुंचे. गैरसरकारी संगठन आशा संस्था ने स्कूली बच्चों को यह फिल्म दिखायी. वहीं योगदा सत्संग स्कूल और अन्य सरकारी स्कूल के 400 बच्चों ने भी यह फिल्म देखी. प्राप्त सूचना के अनुसार […]
रांची : खुले में शौच की समस्या पर आधारित फिल्म "टॉयलेट एक प्रेम कथा" को देखने आज कई स्कूल के बच्चे न्यूक्लियस मॉल पहुंचे. गैरसरकारी संगठन आशा संस्था ने स्कूली बच्चों को यह फिल्म दिखायी. वहीं योगदा सत्संग स्कूल और अन्य सरकारी स्कूल के 400 बच्चों ने भी यह फिल्म देखी. प्राप्त सूचना के अनुसार एक संस्था राउंड टेबल इंडिया के तत्वाधान में देश भर में करीब 13,342 बच्चों ने यह फिल्म देखी.
बोकारो और धनबाद जिला प्रशासन ने मुखिया – सहिया के साथ देखी फिल्म
धनबाद और बोकारो जिला प्रशासन ने मुखिया – सहिया के साथ फिल्म देखी. खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने जिले में खास पहल की है. इसके तहत सभी मुखिया और जल सहिया को प्रेरित करने के लिए उन्हें शुक्रवार को पहले ही शो में टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म दिखाई गयी.बहुत से मुखिया-सहिया पहली बार मल्टीप्लैक्स में फिल्म देखने पहुंचे.
ईट भट्टे में काम कर रहे बच्चों ने भी देखी टॉयलेट :एक प्रेमकथा
पहली बार ईंट के भट्टे से निकला बचपन एक छोटा सा प्रयास से बच्चे राउंड टेबल इंडिया के सपोर्ट से न्यूक्लियस मॉल में फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा देखा’. बच्चों के लिए किसी मॉल में फिल्म देखने का पहला अनुभव था.