आरटीआइ के तहत जवाब नहीं दे रहा डोरंडा कॉलेज
रांची: पिछले तीन महीनों से डोरंडा महाविद्यालय के संदर्भ में रांची विश्वविद्यालय के माध्यम से कई विषयों पर जानकारी मांगी गयी, लेकिन विवि द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में महाविद्यालय के सूचना पदाधिकारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. वहीं आवेदन के आलोक में प्रथम अपीलीय अधिकारी के पास भी जवाब के लिए आवेदन किया […]
रांची: पिछले तीन महीनों से डोरंडा महाविद्यालय के संदर्भ में रांची विश्वविद्यालय के माध्यम से कई विषयों पर जानकारी मांगी गयी, लेकिन विवि द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में महाविद्यालय के सूचना पदाधिकारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया.
वहीं आवेदन के आलोक में प्रथम अपीलीय अधिकारी के पास भी जवाब के लिए आवेदन किया गया, जिसके बाद प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा आवेदक विजय प्रकाश व दूसरा पक्ष डोरंडा कॉलेज के सूचना अधिकारी को पांच अगस्त सुबह 11 बजे उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन वहां डोरंडा कॉलेज के सूचना अधिकारी नहीं उपस्थित हुए. वहीं विजय प्रकाश की ओर से महाविद्यालय में हो रही शिक्षकों की नियुक्ति, भवनों के जीर्णोद्धार, सामान की खरीदारी सहित कई पहलुओं पर सूचना मांगी गयी थी.