बाल गोपाल प्रतियोगिता अौर झांकी आज मेन रोड में
रांची: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 15 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक पर दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह आयोजन श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में होगा. कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन को भव्य रूप से मनाने की तैयारी है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. […]
रांची: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 15 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक पर दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह आयोजन श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में होगा. कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन को भव्य रूप से मनाने की तैयारी है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को सर्जना चौक पर कृष्ण की भव्य झांकी सजायी जायेगी तथा बाल गोपाल प्रतियोगिता भी होगी. इसमें दस साल के बच्चे भगवान कृष्ण के रूप में शामिल होंगे. प्रतियोगिता शाम छह बजे शुरू होगी. इसमें सभी बाल गोपालों को पुरस्कार दिया जायेगा. 15 अगस्त को दही-हांडी के पहले भजन संध्या का आयोजन होगा. इसमें राजस्थान, हरियाणा एवं झारखंड के भजन गायक भाग लेंगे. शहीद स्थल से लेकर काली मंदिर चौक तक रंगीन बल्ब, भगवान श्री कृष्ण के कटआउट अौर फूलों से सज्जा की जायेगी.
दही-हांडी में भाग लेने वाले गोविंदाअों के उत्साहवर्धन के लिए ढोल-नगाड़ा एवं ताशा पार्टी की टोली उपस्थित रहेगी. प्रतियोगिता में गोविंदाअों के लिए प्रथम पुरस्कार 71000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपये है. इनके लिए हांडी की ऊंचाई 20 फीट होगी. पांच मिनट का समय हांडी फोड़ने के लिए मिलेगा. महिलाअों की टीम के लिए प्रथम पुरस्कार 31000 रुपये होगी. हांडी की ऊंचाई 15 फीट होगी. इन्हें भी पांच मिनट का समय मिलेगा.