रांची: राजधानी के हटिया डैम से पिछले दो दिन से जलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ हो गयी है. जलाशय से राजधानी के 19 वार्डो में जलापूर्ति की जाती है. विभाग के अवर प्रमंडल हटिया के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा का कहना है कि राज्य विद्युत बोर्ड से हटिया जलाशय के प्लांट को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.
पिछले दो दिन से मोटर को चलाने के लिए 10 हजार वोल्ट से भी कम बिजली मिल रही है. 10 हजार वोल्ट से अधिक बिजली रहने पर ही पंप संचालकों द्वारा मोटर को चलाया जाता है. मोटर के नहीं चलने से लटमा हिल स्थित जलाशय में समय पर पानी नहीं भर पा रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार (चार अप्रैल) से जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना है.
40 से अधिक मुहल्ले में पानी की किल्लत
आंशिक जलापूर्ति के कारण 40 से अधिक मुहल्लों में रहनेवाले लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है. डैम से एचइसी आवासीय परिसर, तुपुदाना, तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र, हटिया रेलवे कॉलोनी, निफ्ट, पटेल नगर, बंधु नगर, बिरसा चौक, हिनू, शुक्ला कॉलोनी, किलबर्न कॉलोनी, पीएचइडी कॉलोनी, साकेत नगर, एयरपोर्ट कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, न्यू साकेत नगर, मनिटोला, डोरंडा बाजार, 56 सेट, हाथीखाना, न्यू एरिया गांधीनगर समेत अन्य कॉलोनियों में समय पर पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. वैसे भी जलापूर्ति का समय कम कर दिये जाने से लोगों को परेशानी हो रही है.