न्यू एसपीएम के तीन अपराधी गिरफ्तार, जेल
इटखोरी: न्यू एसपीएम के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उनके पास से दो मोबाइल भी बरामद हुआ है. उक्त जानकारी डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने सोमवार को इटखोरी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पीतिज गांव निवासी लक्ष्मण दांगी (पिता- बीरेंद्र दांगी), अजीत दांगी (पिता- किशोरी दांगी) […]
इटखोरी: न्यू एसपीएम के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उनके पास से दो मोबाइल भी बरामद हुआ है. उक्त जानकारी डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने सोमवार को इटखोरी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पीतिज गांव निवासी लक्ष्मण दांगी (पिता- बीरेंद्र दांगी), अजीत दांगी (पिता- किशोरी दांगी) व संजय दांगी (पिता- सुरेश दांगी) शामिल है.
तीनों अपराधियों ने नौ अगस्त को सिंह कंस्ट्रक्शन के काम में लगी जेसीबी मशीन में आग लगाते हुए लेवी व रंगदारी की मांग की थी. घटना का मुख्य अभियुक्त कुंदा निवासी नितेश है. इसके अलावा कुछ और लोग है, जिसकी तलाश की जा रही है.
डीएसपी ने कहा कि सभी अपराधी गिरोह चलाते है. उक्त तीनों की गिरफ्तारी डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी अशोक राम, अवर निरीक्षक ढोंढा राम,अशोक चौबे, सहायक अवर निरीक्षक बीके कुशवाहा ने की. प्रेस कांफ्रेंस में इंस्पेक्टर बंधन भगत उपस्थित थे.