पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया अलर्ट

रांची: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जामताड़ा में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. इस तरह के आयोजन अगर दूसरे जिले में होते हैं, तो इसको लेकर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. यात्रा के दौरान आयोजक स्थानीय प्रशासन से प्रमीशन लें यह सुनिश्चित करने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 7:38 AM
रांची: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जामताड़ा में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. इस तरह के आयोजन अगर दूसरे जिले में होते हैं, तो इसको लेकर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. यात्रा के दौरान आयोजक स्थानीय प्रशासन से प्रमीशन लें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि सुरक्षा की व्यवस्था समय पर की जा सके.
स्वतंत्रता दिवस के दौरान होनेवाले समारोह स्थलों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, सिनेमाघरों भीड़-भाड़ वाले इलाके में बलों की तैनाती करने को कहा गया है. अलर्ट की पुष्टि एडीजी अभियान सह वरीय प्रवक्ता आरके मल्लिक ने की है.
ये है घटना : जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड स्थित छतन मुर्मू चौक से निकली भाजयुमो की तिरंगा यात्रा पर सोमवार को कुछ लोगों ने घिघारी गांव के पास हमला कर दिया. घटना में बोकारो विधायक बिरंची नारायण बाल-बाल बच गये.

Next Article

Exit mobile version