नौ कंपनियां ने इच्छा जतायी

रांची: सिकनी कोलियरी में उत्खनन के लिए देश की नौ कंपनियों ने इच्छा जतायी है. यहां उत्खनन के लिए जेएसएमडीसी ने निविदा निकाली है. इसके लिए आयोजित प्री बिड कांफ्रेंस में नौ कंपनियों ने हिस्सा लिया. इसमें ओड़िशा मैंगनीज एंड मिनरल लिमिटेड, सैनिक माइनिंग, अंबे माइनिंग, कोरेनेशन माइनिंग, एशियन ओवरसिज, जायसवाल माइनिंग(कानपुर), मधुकॉन (हैदराबाद), झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

रांची: सिकनी कोलियरी में उत्खनन के लिए देश की नौ कंपनियों ने इच्छा जतायी है. यहां उत्खनन के लिए जेएसएमडीसी ने निविदा निकाली है. इसके लिए आयोजित प्री बिड कांफ्रेंस में नौ कंपनियों ने हिस्सा लिया.

इसमें ओड़िशा मैंगनीज एंड मिनरल लिमिटेड, सैनिक माइनिंग, अंबे माइनिंग, कोरेनेशन माइनिंग, एशियन ओवरसिज, जायसवाल माइनिंग(कानपुर), मधुकॉन (हैदराबाद), झारखंड इंफ्रास्ट्रर, जेएस कंपनी(गुड़गांव) के प्रतिनिधियों ने सिकनी में कोयला उत्खनन के लिए इच्छा जतायी है. प्री बिड कांफ्रेंस में जेएसएमडीसी प्रबंधन ने निविदा की शर्तो की जानकारी दी. सिकनी से होने वाली आय और जेएसएमडीसी के कार्यो की जानकारी दी गयी.

सभी कंपनियों ने निविदा पत्र लेने पर अपनी सहमति दे दी है. जेएसएमडीसी प्रबंधन ने बताया कि सबकुछ ठीक रहा, तो जून के अंत तक निविदा की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. इसके बाद चयनित कंपनी को काम सौंप दिया जायेगा. जुलाई अंत तक उत्खनन आरंभ हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version