रांचीः चारा घोटाला मामले में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और पूर्व सचिव सजल चक्रवर्ती की विशेष अदालत में पेशी हुई. दोनों ने अपना बयान दर्ज कराया. इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता ने बताया कि अब बचाव पक्ष की तरफ से गवाही शुरू हुई है. इतना ही नहीं इस मामले से जुड़े सभी तरह के केस की एक साथ सुनवाई होगी. दोनों ने चारा घोटाला से जुड़े कांड संख्या RC 68 A / 96 में सीआरपीसी 31 के तहत दोनों का बयान दर्ज हुआ है.
Advertisement
चारा घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र व पूर्व सचिव सजल चक्रवर्ती का बयान दर्ज
रांचीः चारा घोटाला मामले में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और पूर्व सचिव सजल चक्रवर्ती की विशेष अदालत में पेशी हुई. दोनों ने अपना बयान दर्ज कराया. इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता ने बताया कि अब बचाव पक्ष की तरफ से गवाही शुरू हुई है. इतना ही नहीं इस मामले से […]
जगन्नाथ मिश्र ने कहा, चारा घोटाला से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए यहां आया था, मुझसे जो भी सवाल पूछे गये उसका मैंने जवाब दिया. जगन्नाथ मिश्र के वकील ने भी इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, उन पर जो भी आरोप लगे हैं उन्हें सीबीआई साबित नहीं कर पायी है. अब इस मामले में बचाव पक्ष की तरफ से गवाह पेश किये जायेंगे. कोर्ट इस मामले की त्वरित सुनवाई कर रहा है उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक बचाव पक्ष की तरफ से गवाही पूरी हो जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement