सरेंडर करनेवाले आठ नक्सलियों को मिली राशि
रांची: भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली कुंदन पाहन दस्ते के आठ नक्सलियों के सरेंडर के बाद मंगलवार को उन्हें एसएसपी साकेत सिंह व ग्रामीण एसपी असीम विक्रांत मिंज ने 13 लाख का चेक सौंपा. एसएसपी ने कहा : 2010 से 2012 के बीच रांची में 19 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इन्हें राशि का भुगतान करने […]
रांची: भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली कुंदन पाहन दस्ते के आठ नक्सलियों के सरेंडर के बाद मंगलवार को उन्हें एसएसपी साकेत सिंह व ग्रामीण एसपी असीम विक्रांत मिंज ने 13 लाख का चेक सौंपा. एसएसपी ने कहा : 2010 से 2012 के बीच रांची में 19 नक्सलियों ने सरेंडर किया.
इन्हें राशि का भुगतान करने के लिए सरकार ने 24 लाख रुपये निर्गत किया. जिसमें आठ पूर्व नक्सलियों को सरेंडर की बकाया राशि से संबंधित 13 लाख रुपये का चेक सौंपा गया.
अब करेंगे व्यवसाय : लोगों ने कहा कि वे इस चेक को बैंक में डिपोजिट कर देंगे. डिपोजिट की अवधि पूरी होने पर वे इस रुपये से व्यवसाय करेंगे. वहीं, कुछ ने कहा कि वे अब खेती बाड़ी करेंगे.
इन्हें मिलेगा बकाया राशि : पूर्व नक्सली मार्शल टूटी, सुरेश मुंडा, संजय प्रमाणिक, चांद महतो, एतवा मुंडा, सीताराम मुंडा, भोला पाल, सुनीता कुमारी, गीता गंझू, मधु मुंडा व निशांत दा शामिल हैं.