राज्यपाल ने दुमका में कहा,सबके योगदान से बनेगा नया भारत

दुमका: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया़ उन्होंने कहा कि सरकार सूबे के विकास एवं लोगों की खुशहाली के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 7:28 AM
दुमका: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया़ उन्होंने कहा कि सरकार सूबे के विकास एवं लोगों की खुशहाली के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, इसके लिए प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त, संवेदनशाली एवं पारदर्शी बनाने के प्रयास हो रहे हैं.
उन्होंने राज्यवासियों से आह‍्वान किया कि हम सब मिलकर 2022 तक नये भारत के निर्माण का संकल्प लें. स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, संप्रदायवाद मुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत के निर्माण का प्रण लें. उन्होंने कहा कि नये भारत के निर्माण के लिए सबको पूरी तन्मयता से जुटना होगा. राष्ट्र को तेजी से प्रगति के पथ पर ले जाना होगा और इसमें सबको अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि राज्य के विकास का आधार हैं. इसलिए दुमका प्रमंडल के साहेबगंज जिले में केले की खेती शुरू की गयी है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत 100 किसानों का चयन किया गया है. उन्हें केले की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में केले की खेती इस क्षेत्र की पहचान बनेगी.
इस वर्ष तीन और निजी विश्वविद्यालय खुलेंगे
गवर्नर ने कहा कि निजी पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य में दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड और आइसेक्ट यूनिवर्सिटी की स्थापना की गयी है. इस साल फिर तीन नये विश्वविद्यालय सरला बिरला विश्वविद्यालय, वाइबीएन विश्वविद्यालय और अरका जैन विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित अधिनियम को स्वीकृति दी गयी है.
पहाड़िया स्वास्थ्य योजना की शुरुआत
राज्यपाल ने कहा कि आदिम जनजातियों के स्वास्थ्य एवं जीवन को सुरक्षित रखने के लिए संताल परगना क्षेत्र में ‘पहाड़िया विशेष स्वास्थ्य योजना’ के अंतर्गत 18 पहाड़िया उप स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. इन्हें आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘आदिम जनजाति बिरसा आवास योजना’ की शुरुआत की गयी है.

Next Article

Exit mobile version