नियोनेटल यूनिट में ए ग्रेड नर्स ही देंगी सेवा!
रांची: रिम्स के नियोनेटल यूनिट में बच्चों का इलाज ए ग्रेड नर्स ही करेगी. निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा ने सिविल सजर्न को ए ग्रेड नर्स मुहैया कराने का निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा है कि पहले भी ए ग्रेड नर्स ही भेजने को कहा गया था, लेकिन एएनएम नर्स भेज दिया गया. नौ […]
रांची: रिम्स के नियोनेटल यूनिट में बच्चों का इलाज ए ग्रेड नर्स ही करेगी. निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा ने सिविल सजर्न को ए ग्रेड नर्स मुहैया कराने का निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा है कि पहले भी ए ग्रेड नर्स ही भेजने को कहा गया था, लेकिन एएनएम नर्स भेज दिया गया.
नौ एएनएम नर्स कार्यरत
नियोनेटल वार्ड में सदर अस्पताल से मुहैया करायी गयी नौ एएनएम नर्स कार्यरत हैं. एएनएम नर्स का विरोध रिम्स की अनुबंध नर्स कर रही हैं. उनका कहना है कि रिम्स के जीएनएम नर्स को नियोनेटल वार्ड में प्रशिक्षित किया गया, लेकिन उनकी सेवा नहीं ली जा रही है.