दो दिन बाद मिली मैथन डैम में डूबे रांची में कार्यरत बैंककर्मी की लाश

मैथन. मैथन डैम में 15 अगस्त को घूमने आये बैंककर्मी गोपालपुरा कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह उर्फ जीतू का शव 36 घंटे के बाद बाहर निकला. गुरुवार की सुबह रांची की टीम के अलावा आसनसोल की रेस्क्यू टीम के सदस्य जैसे ही शव को खोजने के लिए डैम के समीप पहुंचे, शव को किनारे में देखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 7:10 AM

मैथन. मैथन डैम में 15 अगस्त को घूमने आये बैंककर्मी गोपालपुरा कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह उर्फ जीतू का शव 36 घंटे के बाद बाहर निकला. गुरुवार की सुबह रांची की टीम के अलावा आसनसोल की रेस्क्यू टीम के सदस्य जैसे ही शव को खोजने के लिए डैम के समीप पहुंचे, शव को किनारे में देखा.

शव को बाहर निकलते ही मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. शव का अंतिम संस्कार निरसा खुदिया नदी घाट में किया गया. काफी संख्या में सिख समाज के लोग गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य व परिजनों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया. शव पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही गोपालपुरा कॉलोनी पहुंचा काफी संख्या में स्थानीय लोग व परिजन उसके आवास पहुंचे.

पिता ने जतायी हत्या की आशंका : मृतक हरजीत उर्फ जीतू के पिता योगेन्द्र सिंह ने घटना की लिखित शिकायत मैथन ओपी में की है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र हरजीत को उसके मित्र निरसा निवासी महेंद्र सिंह, संतोष कुमार, अमित तिवारी, करनजीत सिंह सहित अन्य फोन कर बुलाया. उन लोगों ने उसे मैथन डैम में शराब पिलाया और ैम में धकेल दिया है. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. शिकायत के आलोक में पुलिस विभिन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version