एमजीएम में भरती था हत्या का सजायाफ्ता नीरज, रात में सिपाही के साथ शहर घूमते धराया कैदी

जमशेदपुर: बिष्टुपुर में कुलराज हत्याकांड में सजायाफ्ता नीरज सिंह बीती रात एमजीएम अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर पांच से फरार हो गया. सूचना पाकर हरकत में अायी पुलिस ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसे छायानगर पलंग मार्केट के पास से पकड़ा. वहीं, सूचना है कि बीती रात नीरज सादे लिबास में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 7:12 AM
जमशेदपुर: बिष्टुपुर में कुलराज हत्याकांड में सजायाफ्ता नीरज सिंह बीती रात एमजीएम अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर पांच से फरार हो गया. सूचना पाकर हरकत में अायी पुलिस ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसे छायानगर पलंग मार्केट के पास से पकड़ा. वहीं, सूचना है कि बीती रात नीरज सादे लिबास में निगरानी में तैनात सिपाही के साथ अस्पताल से घूमने निकला था. सुबह पांच बजे नीरज और सिपाही दोनों वापस वार्ड जा रहे थे, तभी साकची थाना प्रभारी ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. सिपाही से हवलदार के बारे में पूछा तो पता चला कि हवलदार कैदी वार्ड में सो रहा है. हालांकि पुलिस नीरज के फरार होने के बाद पकड़े जाने की पुष्टि कर रही है.

गुरुवार को जानकारी मिलने पर जेल अधीक्षक सह एडीएम सुबोध कुमार, डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की. नीरज सिंह की निगरानी में तैनात हवलदार महेंद्र शर्मा और सिपाही राजेंद्र राम से पूछताछ की. दोनों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर दी गयी है. वहीं, दूसरी तरफ साकची थाना में थानेदार मदन शर्मा के बयान पर नीरज सिंह के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने उसे घाघीडीह जेल भेज दिया है.

सजायाफ्ता नीरज सिंह कैदी वार्ड से फरार हो गया था. पुलिस ने उसे छायानगर पलंग मार्केट के पास से पकड़ा है. नीरज की सुरक्षा में तैनात हवलदार तथा सिपाही पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को अनुशंसा की गयी है. नीरज के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज किया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
अनुदीप सिंह, डीएसपी सिटी.

Next Article

Exit mobile version