इसके विरोध में राज्य के 20 हजार शिक्षक व कर्मचारी उपवास पर रहेंगे. 22 अगस्त को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंपेगे. 29 अगस्त को स्कूल-कॉलेजों में एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गयी है. 30 अगस्त को प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा जायेगा. इसके बाद भी अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो पांच सितंबर को राज्य भर के शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना देंगे. 12 अगस्त सितंबर को भाजपा कार्यालय का घेराव, दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव, चार अक्तूबर को जैक कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
इसके बाद विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा. बैठक में हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अरविंद सिंह, विजय झा, अर्जुन पांडेय, नरोतम सिंह, साबिर हुसैन, अनिल कुमार, बेलाल अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.