नैक की टीम आज से करेगी रांची वीमेंस कॉलेज का दौरा, मिल सकता है विवि का दर्जा
पूर्ववर्ती छात्राओं और अभिभावकों से भी मिलेगी टीम रांची : नैक टीम आज से रांची वीमेंस कॉलेज (अॉटोनोमस) का दौरा करेगी. चार सदस्यीय टीम 19 अगस्त तक कॉलेज का निरीक्षण करेगी. इस टीम की अध्यक्ष कुलपति डॉ मीणा आर चंदावरकर हैं, जबकि अन्य सदस्यों में प्रो आरडब्ल्यू एलेक्जेंडर जेसुदसन, प्रो निधि शर्मा व प्रो पूनम […]
पूर्ववर्ती छात्राओं और अभिभावकों से भी मिलेगी टीम
रांची : नैक टीम आज से रांची वीमेंस कॉलेज (अॉटोनोमस) का दौरा करेगी. चार सदस्यीय टीम 19 अगस्त तक कॉलेज का निरीक्षण करेगी.
इस टीम की अध्यक्ष कुलपति डॉ मीणा आर चंदावरकर हैं, जबकि अन्य सदस्यों में प्रो आरडब्ल्यू एलेक्जेंडर जेसुदसन, प्रो निधि शर्मा व प्रो पूनम अग्रवाल शामिल हैं. इसके अलावा विवि प्रतिनिधि के रूप में सीसीडीसी डॉ लाल गिरजा शंकरनाथ शाहदेव सहित राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी टीम में शामिल होंगे.
निरीक्षण के मद्देनजर कॉलेज में तैयारी जोरों पर है. दोनों ब्लॉक के भवन का जीर्णोद्धार कार्य चल ही रहा है. गुरुवार को छात्राओं ने दीवारों पर पेंटिंग की. मालूम हो कि कॉलेज ने हाल ही में पहली ग्रेजुएशन सेरेमनी मनाया. वहीं पूर्ववर्ती छात्रा संगठन गरिमा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये. कॉलेज में झारखंड सरकार की ओर से रांची विवि में सबसे पहले छात्राअों के लिए कौशल विकास के तहत एक्सेल योजना का शुभारंभ किया गया.
टीम के सदस्य दो दिनों तक आर्ट्स ब्लॉक व साइंस ब्लॉक के सभी विभागों, आधारभूत संरचना, शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों से मिल कर जानकारी हासिल करेंगे. इसके अलावा सदस्य पूर्ववर्ती छात्राअों, अभिभावकों और विवि के अधिकारियों से भी मिलेंगे. आज रात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
कॉलेज को मिल सकता है विवि का दर्जा
रांची वीमेंस कॉलेज को अॉटोनोमस दर्जा मिल चुका है. अब कॉलेज को महिला विवि का दर्जा दिलाने की तैयारी हो रही है. पहली ग्रेजुएशन सेरेमनी में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू भी इस कॉलेज को महिला विवि के रूप में विकसित करने की बात कह चुकी हैं. हालांकि रांची विवि पूर्व में ही विवि का दर्जा दिलाने के लिए राज्य सरकार के पास अनुशंसा कर चुका है. नैक ने भी ग्रेडिंग वैधता पांच वर्ष से बढ़ा कर सात वर्ष कर दी है.