सेल 1100 एकड़ भूमि देने पर राजी
रांची: भवनाथपुर में 1320 मेगावाट के पावर प्लांट लगाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. पावर प्लांट के लिए सबसे बड़ी समस्या भूमि को लेकर थी. राज्य सरकार की मांग पर सेल ने पावर प्लांट के लिए 1100 एकड़ भूमि देने पर सैद्धांतिक सहमति दी है. सेल का भवनाथपुर में 4500 एकड़ जमीन है. केंद्रीय […]
रांची: भवनाथपुर में 1320 मेगावाट के पावर प्लांट लगाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. पावर प्लांट के लिए सबसे बड़ी समस्या भूमि को लेकर थी. राज्य सरकार की मांग पर सेल ने पावर प्लांट के लिए 1100 एकड़ भूमि देने पर सैद्धांतिक सहमति दी है.
सेल का भवनाथपुर में 4500 एकड़ जमीन है. केंद्रीय इस्पात सचिव डीआरएस चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेल के अधिकारियों ने सहमति दी है. बैठक में राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता व के विजय कुमार भी उपस्थित थे. बैठक के बाद पत्रकारों के जानकारी देते हुए केंद्रीय इस्पात सचिव ने बताया कि सेल के अधिकारियों ने सैद्धांतिक सहमति दी है. राज्य सरकार व सेल इस मुद्दे को अंतिम रूप देंगे.
राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता ने कहा कि इस पावर प्लांट के निर्माण से पलामू समेत झारखंड में बिजली की कमी दूर होगी. विधायक अनंत प्रताप देव भी बैठक में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे, जो अब राष्ट्रपति शासन में पूरा होने जा रहा है.
जेएसइबी अध्यक्ष एसएन वर्मा ने कहा कि पलामू के क्षेत्र में अभी भी यूपी व बिहार से बिजली लेनी पड़ती है. पावर प्लांट के निर्माण से इस क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर हो जायेगी. जेएसइबी इसके लिए पहले ही प्रस्ताव बना चुका है. केंद्र सरकार से कोल ब्लॉक की मांग भी की गयी है.