LIVE : रांची में यूरोपियन फिल्म फेस्टीवल का आयोजन

रांची : झारखण्ड सरकार, फिल्म फेस्टिवल निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार तथा फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में यूरोपियन फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है. संजय कुमार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह प्रधान सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा कि झारखण्ड सरकार के फिल्म नीति के अनुकुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 6:36 PM

रांची : झारखण्ड सरकार, फिल्म फेस्टिवल निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार तथा फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में यूरोपियन फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है. संजय कुमार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह प्रधान सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा कि झारखण्ड सरकार के फिल्म नीति के अनुकुल झारखण्ड में फिल्म निर्माण की गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. भारत में स्थित यूरोपियन यूनियन के द्वारा झारखण्ड में यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का प्रस्ताव दिया गया है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए 18 अगस्त से ऑड्रे हाउस में यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है जिसका आयोजन 26 अगस्त तक किया जायेगा. वे आज सूचना भवन सभागार में यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल के संबंध मे मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

श्री संजय कुमार ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल में युरोप के विभिन्न देषों के 22 फिल्मों के प्रदर्षन से झारखण्ड के फिल्मकार एवं इससे जुड़े लोग आधुनिक तकनीक तथा फिल्मों के प्रेजेन्टेषन के बारे में जान पायेंगें. ग्लोबल सिनारियो में झारखंड एवं झारखंड के फिल्मों का परिचय होना इस फेस्टिवल का महत्व पूर्ण अंग होगा. झारखंड में फिल्म उद्योग के विकसित होने से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही साथ लोंगो को रोजगार भी मिलेगा
.
श्री कुमार ने कहा कि जमशेदपुर में भी 22 अगस्त से 30 अगस्त तक यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस ऑडीटोरियम में होगा. उन्होंने कहा कि फिल्म फेस्टिवल से झारखण्ड के मास कॉम तथा फिल्म टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षु छात्र के अलावा फिल्म निर्माण से जुड़े कलाकारों एवं तकनीकि सहायकों के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फिल्म निर्माण तकनीक को जानने का यह सुनहरा अवसर है.
प्रधान सचिव श्री कुमार ने कहा कि झारखण्ड सरकार, फिल्म इंस्टीट्यूट पूणा तथा नेशनल फिल्म आरकाइव के सहयोग से अक्टूबर-नवम्बर माह मे 80 प्रशिक्षुओं के लिये फिल्म एप्रिसिएशेन कोर्स का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा भविष्य में नेशनल फिल्म फेस्टिवल तथा झारखण्ड के फिल्मों के फेस्टिवल का भी आयोजन किया जायेगा.
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री राम लखन प्रसाद गुप्ता, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मीडिया सलाहकार श्री सुधीर जॉन होरो, अभिताभ घोष, बुल्लु घोष सहित सिनेमा से जुड़ी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version