जनाक्रोश मार्च निकाल जताया विरोध

रांची : सरना कोड की मांग, वर्तमान स्थानीय नीति के विरुद्ध और भूमि अधिग्रहण कानून- 2013 में छेड़छाड़ के खिलाफ राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी सेना, केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी सरना महासभा, आदर्श सरना समिति व अन्य संगठनों ने मोरहाबादी मैदान से अलबर्ट एक्का चौक तक जनाक्रोश मार्च निकाला़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 10:54 AM
रांची : सरना कोड की मांग, वर्तमान स्थानीय नीति के विरुद्ध और भूमि अधिग्रहण कानून- 2013 में छेड़छाड़ के खिलाफ राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी सेना, केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी सरना महासभा, आदर्श सरना समिति व अन्य संगठनों ने मोरहाबादी मैदान से अलबर्ट एक्का चौक तक जनाक्रोश मार्च निकाला़
राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा़
राजभवन के समक्ष आयोजित सभा में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र भगत ने कहा कि सरकार ने गलत स्थानीय नीति बना कर राज्य के आदिवासियों व मूलवासियों को नुकसान पहुंचाया है़ यह नीति उनके हित में नहीं है़ उनका अस्तित्व मिटाने का षड्यंत्र है़ आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि आदिवासियों को धर्म कोड नहीं देना एक बड़ी साजिश है़
क्योंकि धर्म कोड मिला तो देश के आदिवासी एकजुट हो जायेंगे और सरकार को संविधान प्रदत्त आदिवासी अधिकारों को लागू करना होगा, जो सरकार नहीं चाहती़ केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा है कि सरकार भूमि अधिग्रहण कानून- 2013 में फेरबदल कर आदिवासी- मूलवासी का जमीन को लूटना और पूंजीपतियों को देना चाहती है़ उन्हें भूमिहीन बनाना चाहती है, जिसे नहीं होने देंगे़

Next Article

Exit mobile version