बालकटवा कीड़ा पकड़ा!
इटकी : इटकी में कथित एक बालकटवा कीड़ा को पकड़ा गया. शीशा के एक बोतल में रातभर रखने के बाद सुबह वह कीड़ा मर गया. जानकारी के अनुसार झखराटांड़ के सुशील प्रसाद ताम्रकर के घर में गुरुवार की रात झींगुर सा दिखनेवाला एक कीड़ा उड़ते हुए प्रवेश किया. परिवार के सदस्यों ने गमछा के सहारे […]
इटकी : इटकी में कथित एक बालकटवा कीड़ा को पकड़ा गया. शीशा के एक बोतल में रातभर रखने के बाद सुबह वह कीड़ा मर गया. जानकारी के अनुसार झखराटांड़ के सुशील प्रसाद ताम्रकर के घर में गुरुवार की रात झींगुर सा दिखनेवाला एक कीड़ा उड़ते हुए प्रवेश किया. परिवार के सदस्यों ने गमछा के सहारे उक्त कीड़े को पकड़ा. बालकटवा कीड़ा होने की पुष्टि के लिए सुशील के पुत्रों ने बाल भी कटवाया. बाद में बोतल में बंद कर दिया. इधर बालकटवा की अफवाह को लेकर क्षेत्र के अधिकांश घरों में नीम के पत्ते लटका दिये गये हैं.