ब्रज के माहौल में डूबे भक्त खूब खेली फूलों की होली

रांची : कोकर के बिजली ऑफिस मैदान में पिछले आठ दिनों से चला आ रहा श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया. अंतिम दिन पूरा कार्यक्रम स्थल ब्रज के माहौल में रंग गया. साध्वी सरस्वती जी के सानिध्य में मौजूद भक्तों ने फूलों की होली खेली. साथ ही वृंदावन से आये भजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 11:01 AM
रांची : कोकर के बिजली ऑफिस मैदान में पिछले आठ दिनों से चला आ रहा श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया. अंतिम दिन पूरा कार्यक्रम स्थल ब्रज के माहौल में रंग गया. साध्वी सरस्वती जी के सानिध्य में मौजूद भक्तों ने फूलों की होली खेली. साथ ही वृंदावन से आये भजन मंडली के भजनों का भी आनंद लिया.
इस मौके पर हिंदू धर्म सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के संत प्रमुख स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि हिंदू समाज आज पश्चिमी संस्कृति को अपना रहा है, जिस वजह से हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. शास्त्रों में लिखा है कि एक संत अगर गांव में चला जाये तो वो गांव शुद्ध हो जाता है. उन्होंने चाणक्य द्वारा कही गयी बातों की चर्चा करते हुए कहा कि यदि किसी देश को बरबाद करना हो तो उसकी संस्कृति को नष्ट कर दो. आज यही बात चरितार्थ भी हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारा धर्म केवल मनुष्य बनाना सिखाता है.
मौके पर भोला दास, स्वामी कृष्ण चैतन्य, रामाधार गिरि बाबा, रीतन दास व स्वामी दिव्य ज्ञान ने भी अपने विचार व्यक्त किये. हिंदू सम्मेलन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया. सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुरुष व महिला स्वयंसेवकों को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जयप्रकाश भल्ला, किशोर विजयवर्गीय, कन्हैया प्रसाद, सुनील यादव, बीरेंद्र प्रसाद, तुषार विजयवर्गीय, अनिल अग्रवाल, अजनेस कुमार, निशिकांत चौहान, सोनू मिश्रा, विनोद विजयवर्गीय, विकास विजयवर्गीय, नीरज ओझा, कन्हैया झा, मानिक चंद्र ठाकुर, सोनू दूबे, संतोष सिंह, ललिता देवी, केबी देवी, फूलकुमारी, बिंदुमती झा, पूजा सिंह, प्रभाकर भट्ट, ब्रह्मदेव सिंह, अरूण गुप्ता, अतुल प्रकाश, राजू अग्रवाल, मनीष विजयवर्गीय, विवेक विजयवर्गीय, आशीष विजयवर्गीय, अमित अग्रवाल समेत काफी संख्या में भक्तगण व स्वयंसेवक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version