आया बिरज का बांका संभाल तोरी गगरी रे…
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव युवाओं ने दही हांडी प्रतियोगिता में िदखाया दम युवक व युवती दोनों ही वर्ग में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की टीम विजेता बनी रांची : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को दही-हांड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें युवकों की 13 व युवतियों की दो टीमों ने भाग लिया. न्यू […]
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
युवाओं ने दही हांडी प्रतियोगिता में िदखाया दम
युवक व युवती दोनों ही वर्ग में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की टीम विजेता बनी
रांची : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को दही-हांड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें युवकों की 13 व युवतियों की दो टीमों ने भाग लिया. न्यू स्टार क्लब हातमा की टीम ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. न्यू स्टार क्लब हातमा की टीम ने 1.29 सेकेंड में मटकी फोड़ी. इसके बाद ब्रह्मर्षि समाज एदलहातू की टीम ने 1.14 सेकेंड में मटकी फाेड़ी. वहीं अमर ज्योति क्लब ने 1.03 सेकेंड में मटकी फोड़ कर अन्य प्रतिभागियों को चुनौती दी.
यूनियन क्लब की टीम मटका तक पहुंचने का प्रयास करती रही, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. बजरंग दल की टीम 49 सेकेंड में मटका फोड़ कर दौड़ में आगे रहने का प्रयास कर रही थी, लेकिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की टीम ने 41 सेकेंड में मटकी फोड़ कर विजेता का खिताब जीत लिया. विजेता टीम को 75 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
युवतियों की टीम में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा ने 1.13 सेकेंड में मटकी फोड़ कर विजेता का खिताब जीता. विजेता टीम को 31,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं लालपुर की बुशु टीम दूसरे स्थान पर रही. उपविजेता टीम को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी काे आयोजन समिति ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.
गिरने से तीन गोविंदा हुए घाय
फ्लाइंग होम से फिल्म फेस्टिवल का आगाज
झारखंड चेंबर चुनाव में जेसीआइ के पांच सदस्य
ब्रज के माहौल में डूबे भक्त खूब खेली फूलों की होली
मैराथन बैठक के बाद भी नहीं निकल सका नतीजा
राज्य में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं की हो रही है उपेक्षा
13 कस्तूरबा स्कूलों में अब एडहॉक शिक्षक लेंगे क्लास
समय खत्म, न जवाब मिला, न हुई कार्रवाई
प्रज्ञा केंद्र सिर्फ आवेदन की ऑनलाइन इंट्री के लिए जिम्मेदार
सात महीने में जुड़े 34108 नये मतदाता