समाजसेवी की याद में श्रद्धांजलि सभा आज
रांची. डोरंडा के भवानीपुर निवासी समाजसेवी आश्रम दास वर्मा की याद में श्रद्धांजलि सभा शनिवार दोपहर एक बजे से डोरंडा स्थित शिशु सदन में आयोजित होगी. इसमें समाज व विभिन्न सामाजिक संस्था से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. आठ अगस्त को आश्रम दास वर्मा का निधन हो गया था. यह जानकारी आश्रम दास वर्मा […]
रांची. डोरंडा के भवानीपुर निवासी समाजसेवी आश्रम दास वर्मा की याद में श्रद्धांजलि सभा शनिवार दोपहर एक बजे से डोरंडा स्थित शिशु सदन में आयोजित होगी. इसमें समाज व विभिन्न सामाजिक संस्था से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. आठ अगस्त को आश्रम दास वर्मा का निधन हो गया था. यह जानकारी आश्रम दास वर्मा के दामाद विवेक राज ने दी़