अब सबके कानों तक पहुंचेगी संतोषी की आवाज
रांची: बेड़ो प्रखंड के एक गरीब किसान घर में जन्मी सात वर्षीय संतोषी कुमारी की आवाज अब सबके कानों में गूंजेगी. संतोषी को एक मंच देने के लिए निर्देशक रविकांत भगत सहित झाॅलीवुड के कई कलाकार आगे आये हैं. कलाकारों ने संतोषी के जीवन पर आधारित एक वीडियो अलबम का निर्माण किया है. इसका नाम […]
रांची: बेड़ो प्रखंड के एक गरीब किसान घर में जन्मी सात वर्षीय संतोषी कुमारी की आवाज अब सबके कानों में गूंजेगी. संतोषी को एक मंच देने के लिए निर्देशक रविकांत भगत सहित झाॅलीवुड के कई कलाकार आगे आये हैं. कलाकारों ने संतोषी के जीवन पर आधारित एक वीडियो अलबम का निर्माण किया है. इसका नाम माय कर ममता(द रियल स्टोरी ऑफ संतोषी) रखा गया है.
इस अलबम में संतोषी ने ही गाने गाये हैं. अलबम का विमोचन जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों कराने की योजना है. चडरी सरना समिति भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में असगर खान, पप्पू, आदित्य, उमेश उमी, इमरान व केंद्रीय सरना समिति के बबलू मुंडा व आकाश उरांव मौजूद थे.
डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने देखा संतोषी के वीडियो को: प्रेस वार्ता में संतोषी के स्कूल शिक्षक बजरंग कुमार ने कहा कि उन्होंने संतोषी को स्कूल में ही गाते हुए देखा था. इसके बाद मैंने मोबाइल से उसके गानों की रिकॉर्डिंग कर उसे फेसबुक, ह्वाट्सएप व यू ट्यूब पर शेयर किया. इसके बाद संतोषी के गानों की खूब तारीफ की गयी. डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने संतोषी के वीडियो को देखा. इसके बाद निर्देशक रविकांत ने संतोषी के जीवन पर वीडियो अलबम बनाने का निर्णय लिया.