सफलता: 17 अगस्त को पिटाई से कर्रा के सिदेश्वर सिंह की हो गयी थी मौत, हत्या का आरोपी दिलेश्वर गिरफ्तार

खूंटी: कर्रा के लोटा निवासी सिदेश्वर सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी दिलेश्वर गोप उर्फ दिलू (लोटा निवासी) को शनिवार को गिरफ्तार किया. 17 अगस्त को दिलेश्वर गोप सिदेश्वर सिंह को बहला कर अपने साथ गांव के बाहर ले गया था. इसके बाद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मैना गोप ने दिलेश्वर व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:45 AM
खूंटी: कर्रा के लोटा निवासी सिदेश्वर सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी दिलेश्वर गोप उर्फ दिलू (लोटा निवासी) को शनिवार को गिरफ्तार किया. 17 अगस्त को दिलेश्वर गोप सिदेश्वर सिंह को बहला कर अपने साथ गांव के बाहर ले गया था.

इसके बाद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मैना गोप ने दिलेश्वर व अन्य सहयोगियों के साथ सिदेश्वर की लाठी से पिटाई की थी. कर्रा अस्पताल ले जाने के क्रम में सिदेश्वर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. यह जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि दिलेश्वर गोप अपने गांव लोटा आया हुआ है. इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. छापामारी टीम में कर्रा थानेदार उदय गुप्ता, सअनि बसंत राम व पुलिस बल शामिल थे. दिलेश्वर आर्म्स एक्ट व लेवी मांगने (कांड संख्या 39/15) के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है.
सम्राट गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कर्रा पुलिस ने कांड संख्या 33/17 के फरार अभियुक्त मनबहाल लोहरा (साड़ी सेमरटोली, लापुंग) को भी गिरफ्तार किया है. वह सम्राट गिरोह का सक्रिय सदस्य है. उसे हटिया रेलवे स्टेशन के पास एक घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने आठ मई को सम्राट गिरोह के सोनू पंडित, राजू साहू, मुकेश नाग, भोला मुंडा, रंथु साहू, राहुल साहू के साथ मिल कर कुदलुम निवासी करन नायक की लापुंग में हत्या कर शव को उसके कार में डाल कर साक्ष्य छुपाने के लिए कर्रा के जलंगा में छोड़ने की बात स्वीकारी है.

मनबहाल के खिलाफ कर्रा थाना में कांड संख्या 6/2000 व 18/2010 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. एक अन्य मामले में एसपी के निर्देश पर थानेदार अहमद अली, सअनि जुमराती अंसारी एवं कन्हैया सिंह ने मुरहू के गनालोया में छापेमारी कर प्रदीप खाखा अपहरण कांड के आरोपी धर्मेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version