स्वरोजगार के लिए मिलेंगे दो लाख बनेंगे आत्मनिर्भर : सुरेंद्र प्रसाद

रांची: ट्राइबल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुरहू प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत 200 घंटे का दुग्ध एवं पशुपालन प्रशिक्षण का प्रथम चरण शुरू किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि मुरहू के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा यह कार्यक्रम आदिवासी बेरोजगार युवाओं के लिए चलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 2:45 AM
रांची: ट्राइबल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुरहू प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत 200 घंटे का दुग्ध एवं पशुपालन प्रशिक्षण का प्रथम चरण शुरू किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि मुरहू के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा यह कार्यक्रम आदिवासी बेरोजगार युवाओं के लिए चलाया जा रहा है.

प्रशिक्षण के बाद दो लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा, ताकि स्वरोजगार के लिए पूंजी की कमी न हो. वे अपने व्यवसाय से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकते है़.

कार्यक्रम समन्वयक भुवनेश्वर महतो ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति युवाओं व महिला समिति की सदस्यों में काफी उत्साह है. इसमें 30 शिक्षित बेराजगार युवा व पांच महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं. कार्यक्रम में डुडरी पंचायत की मुखिया सूरजमनी मुंडू, दिगड़ी पंचायत की मुखिया जोदन नाग, ग्राम प्रधान गैब्रिएल मुंडू, बेंजामिन मुंडू, गौतम मुंडू, प्रशिक्षक भूषण मुंडा समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version