चेंबर चुनाव: दोनों टीमों ने बताया चुनावी एजेंडा, मांगा समर्थन, सुनी समस्याएं

झारखंड चेंबर को और मजबूत बनायेंगे : रंजीत रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम रंजीत एवं सदस्यों ने रविवार को चेंबर सदस्यों से संपर्क किया. इस दौरान उनसे समर्थन मांगा. इसके बाद सदस्यों ने कोकर, लालपुर, कांटाटोली एवं डंगराटोली के सदस्यों के साथ होटल आर्या में परिचय सत्र का आयोजन किया. टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 2:50 AM
झारखंड चेंबर को और मजबूत बनायेंगे : रंजीत
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम रंजीत एवं सदस्यों ने रविवार को चेंबर सदस्यों से संपर्क किया. इस दौरान उनसे समर्थन मांगा. इसके बाद सदस्यों ने कोकर, लालपुर, कांटाटोली एवं डंगराटोली के सदस्यों के साथ होटल आर्या में परिचय सत्र का आयोजन किया. टीम ने अपना चुनावी एजेंडा प्रस्तुत किया. रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि झारखंड चेंबर को और मजबूत करने का प्रयास किया जायेगा.

मौके पर झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह, रंजीत टिबड़ेवाल, रतन मोदी, पवन शर्मा, लालपुर व्यवसाय संघ के अध्यक्ष निरंजन शर्मा, तुषार विजयवर्गीय, मिलन पोद्दार, मनोज बजाज, प्रमोद, रमण बोड़ा, आनंद धानुका, शशांक भारद्वाज, आनंद गड़ोदिया, विजय अग्रवाल, सुशील गुप्ता, रवि जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, बिपिन वर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, राजू अग्रवाल, मनीष विजयवर्गीय, प्रमोद सिंघानिया, नीरज ओझा, कन्हैया प्रसाद, जयप्रकाश भल्ला, निशिकांत चौहान, राहुल , सुनील जालान, मनीष, दीपक चौधरी, आनंद मारु, सुशील पोद्दार सहित टीम रंजीत के सभी सदस्य उपस्थित थे.

राज्य स्तर पर बनेगी समन्वय समिति : मुकुल
रांची: झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम मुकुल के सभी सदस्यों ने रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी में पदयात्रा की. साथ ही भावलपुरी पंजाबी समाज के साथ बैठक की. बैठक में भावलपुरी समाज के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिढ़ा, मदनलाल चावला, नीरज किंगर, गुलशन सुनेजा, राधे श्याम तनेजा, गामा सिंह आदि शामिल हुए.
इसके बाद टीम मुकुल की बैठक झारखंड चेंबर से संबंधित संस्थाओं के साथ चुनाव कार्यालय में हुई. मौके पर संंस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से टीम को अवगत कराया. मुकुल तनेजा ने कहा कि राज्य स्तर पर सभी जिला चेंबर के अध्यक्ष व सचिव को मिला कर समन्वय समिति का गठन किया जायेगा, जिसका निर्णय मान्य होगा. बैठक में आलू प्याज संघ, प्लाइवुड एसोसिएशन, मार्बल एवं टाइल्स एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन, प्रिंटर एसोसिएशन, पुस्तक व्यवसाय एसोसिएशन, जीइएल चर्च एसोसिएशन, हिंदू पंजाबी बिरादरी, टाटीसिलवे ट्रक एसोसिएशन सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा मुकुल तनेजा टीम के सभी सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version