रांची: सरना नवयुवक संघ द्वारा एक सितंबर को रांची विवि के दीक्षांत मंडप परिसर में अपराह्न दो बजे से करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेेकर रविवार को आरआइटी बिल्डिंग में प्रो हरि उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई़ इसमें निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा़ तैयारी […]
रांची: सरना नवयुवक संघ द्वारा एक सितंबर को रांची विवि के दीक्षांत मंडप परिसर में अपराह्न दो बजे से करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेेकर रविवार को आरआइटी बिल्डिंग में प्रो हरि उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई़ इसमें निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा़ तैयारी समिति की अगली बैठक 27 अगस्त को आरआइटी भवन, कचहरी परिसर में होगी.
उक्त बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा़ उसी दिन कलाकारों की स्वर परीक्षा भी ली जायेगी़ इस परीक्षा में आदिवासी जीवन शैली से जुड़े परंपरागत लोकगीतों को प्राथमिकता मिलेगी़ .
पूर्व संध्या समारोह में सरना फूल पत्रिका के 35 वें अंक का लोकार्पण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे़ बैठक में साधु उरांव, प्रो महेश भगत, वंदे खलखो, मनीलाल उरांव, वीरेंद्र उरांव, विनय भगत, रेखा कुमारी, सरिता बेक, पिंकी तिर्की, शोभा एक्का ,सोनी कुमारी, सुमी खेस, रागिनी कुमारी , रेणुका कुमारी सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे़.