अप्रशिक्षित शिक्षक 15 सितंबर तक टीचर्स ट्रेनिंग के लिए अपना आवेदन दें
रांची. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को मार्च 2019 तक शिक्षक प्रशिक्षण करने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से यह डिप्लोमा अथवा डिग्री प्रदान की जायेगी. इसके लिए 15 सितंबर तक योग्य अप्रिशिक्षित शिक्षक अपना आवेदन दे सकते हैं. अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा लेना जरूरी […]
रांची. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को मार्च 2019 तक शिक्षक प्रशिक्षण करने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से यह डिप्लोमा अथवा डिग्री प्रदान की जायेगी. इसके लिए 15 सितंबर तक योग्य अप्रिशिक्षित शिक्षक अपना आवेदन दे सकते हैं.
अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा लेना जरूरी कर दिया गया है. सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को डीएलएड पाठ्यक्रम 2019 तक पूरा करना है.
दो वर्ष के पाठ्यक्रम के लिए अब निबंधन कराने का निर्देश सभी राज्यों को दिया गया है. 2019 के बाद बगैर शिक्षण प्रशिक्षण के डिग्री, डिप्लोमा के कोई भी शिक्षक किसी स्कूलों में नहीं पढ़ा सकेंगे. केंद्र सरकार ने कहा है कि एनआइओएस की वेबसाइट www.nios.ac.in में निबंधन कराया जा सकता है. पहले वर्ष के लिए 4500 रुपये का ऑनलाइन शुल्क भी भरना जरूरी है. 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.