रांची और आदित्यपुर में बनेंगी स्मार्ट कॉलोनियां

रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने रांची के बरियातू में 10 एकड़ में और खरसावां के आदित्यपुर स्थित कुलपटंगा में पांच एकड़ में स्मार्ट कॉलोनी बनाने की योजना तैयार की है. दोनों कॉलोनियां सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी. इसके अलावा बोर्ड ने सात अन्य जिलों में भी कॉलोनियां बनाने के लिए जमीन चिह्नित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 2:54 AM
रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने रांची के बरियातू में 10 एकड़ में और खरसावां के आदित्यपुर स्थित कुलपटंगा में पांच एकड़ में स्मार्ट कॉलोनी बनाने की योजना तैयार की है. दोनों कॉलोनियां सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी.

इसके अलावा बोर्ड ने सात अन्य जिलों में भी कॉलोनियां बनाने के लिए जमीन चिह्नित की है. रामगढ़ में 27 एकड़, चाईबासा में तीन एकड़, जमशेदपुर में पांच एकड़, धनबाद में चार एकड़, हजारीबाग में 14 एकड़, बोकारो में 10 और देवघर में 17 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. जल्द ही इन जगहों पर आवासीय कॉलोनी बनाने की कार्रवाई शुरू होगी. एलआइजी व एमआइजी आवास बनाये जायेंगे.
आवास बोर्ड को उपलब्ध करा दिया गया है जमीन का ब्योरा : बरियातू और आदित्यपुर में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन को चिह्नित कर उसका ब्योरा आवास बोर्ड को उपलब्ध कराया था. आवास बोर्ड के राज्य मुख्यालय अौर स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित जमीन को पसंद किया. आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने जिलों को इस बारे में पत्र लिखा है. बोर्ड ने जिला प्रशासन को जमीन हस्तांतरित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है. मालूम हो कि विधानसभा में अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने रांची, जमशेदपुर, बोकारो में राज्य आवास बोर्ड द्वारा स्मार्ट कॉलोनी विकसित करने की घोषणा की थी. आवास बोर्ड ने जिलों से स्मार्ट कॉलोनी बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी थी.

Next Article

Exit mobile version