नये रूप में दिखेगा दादा-दादी पार्क
रांची: मोरहाबादी स्थित दादा-दादी पार्क जल्द ही नये रूप में दिखेगा. इस पार्क को रांची नगर निगम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करा रहा है. इसके सौंदर्यीकरण पर 1.38 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है. पार्क में बच्चाें से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन की व्यवस्था […]
रांची: मोरहाबादी स्थित दादा-दादी पार्क जल्द ही नये रूप में दिखेगा. इस पार्क को रांची नगर निगम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करा रहा है. इसके सौंदर्यीकरण पर 1.38 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है.
पार्क में बच्चाें से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की जायेगी. बच्चों के लिए यहां फाउंटेन और कई प्रकार के झूले लगाये जा रहे हैं. वहीं, बड़ाें के टहलने के लिए पार्क के चारों और पाथ-वे और हरी घास लगायी जा रही है.
पार्क में एक कैफेटेरिया भी बनाया गया है. इसके अलावा दो शौचालय, गार्ड रूम और टिकट काउंटर का भी निर्माण किया गया है. पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन चलाने की भी योजना थी, लेकिन पार्क में हरियाली को देखते हुए इस योजना को स्थगित कर दिया गया है. उम्मीद है कि पार्क को अक्तूबर के अंत तक आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा.