मंत्री ने दिया सड़क दुरुस्त करने और डस्टबिन लगाने का आदेश
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लक्ष्मीनगर मोहल्ला एवं आनंदनगर मोहल्ले का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लक्ष्मीनगर लकड़ी टाल के नीचे की सड़क को दुरुस्त करवाने और मोहल्ले में डस्टबिन लगाने का निर्देश नगर निगम को दिया. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मीनगर के लोगों ने […]
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लक्ष्मीनगर मोहल्ला एवं आनंदनगर मोहल्ले का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लक्ष्मीनगर लकड़ी टाल के नीचे की सड़क को दुरुस्त करवाने और मोहल्ले में डस्टबिन लगाने का निर्देश नगर निगम को दिया.
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मीनगर के लोगों ने मंत्री को बताया कि मोहल्ले की नाली टूट चुकी है. इसके कारण पानी सड़क पर बहता है. मोहल्ले में सफाई व्यवस्था भी बदहाल है. समय पर सप्लाई पानी भी नहीं आता है.
आनंदनगर हरमू घाट के लोगों ने कहा कि हरमू नदी पर अगर एक छोटा पुल बन जाये, तो परेशानियों से निजात मिल जायेगी. इस दौरान मंत्री ने हरमू नदी सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया. यहां मिट्टी लगा हुआ पत्थर देखकर मंत्री ने कहा कि मिट्टी लगे पत्थरों को नदी में न लगाया जाये. निरीक्षण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद ओमप्रकाश, शाश्वत दुबे आदि उपस्थित थे.