रांची : दारोगा बहाली में उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर 21 अगस्त को महाधरना
रांची : कई छात्र संगठनों ने झारखंड में दारोगा बहाली में उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर महाधरना का आयोजन किया है. 21 अगस्त को आयोजित इस धरने में सोमवार सेंट्रल लाइब्रेरी से चलकर निर्मल महतो चॉक में दारोगा उम्र बढ़ाने के लिए महाधरना का आयोजन किया गया है. गौरतलब है कि इसमें छात्रों की भारी […]
रांची : कई छात्र संगठनों ने झारखंड में दारोगा बहाली में उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर महाधरना का आयोजन किया है. 21 अगस्त को आयोजित इस धरने में सोमवार सेंट्रल लाइब्रेरी से चलकर निर्मल महतो चॉक में दारोगा उम्र बढ़ाने के लिए महाधरना का आयोजन किया गया है. गौरतलब है कि इसमें छात्रों की भारी भीड़ जमा होने का अनुमान है. जिन दो बिन्दुओं को लेकर छात्रों ने महाधरना का आयोजन किया है. उनमें उम्र सीमा बढ़ाना व परीक्षा की तिथि बढ़ाना शामिल है.