रांची : हाईकोर्ट में लम्बी बहस के बाद कांड संख्या 37/17 में प्रदीप यादव को जमानत मिल गयी है. जज आर.मुखोपाध्याय के कोर्ट में सरकार की ओर से महाधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस किया. वहीं विधायक प्रदीप यादव के तरफ से अधिवक्ता राजेन्द्र कृष्णा ने पैरवी की थी. गौरतलब है कि्प्रदीप यादव अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ सत्याग्रह धरने में बैठे थे.
Advertisement
विधायक प्रदीप यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत
रांची : हाईकोर्ट में लम्बी बहस के बाद कांड संख्या 37/17 में प्रदीप यादव को जमानत मिल गयी है. जज आर.मुखोपाध्याय के कोर्ट में सरकार की ओर से महाधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस किया. वहीं विधायक प्रदीप यादव के तरफ से अधिवक्ता राजेन्द्र कृष्णा ने पैरवी की थी. गौरतलब है कि्प्रदीप यादव अडाणी पावर प्लांट […]
प्रदीप यादव पर क्या थे आरोप
गोड्डा के बक्सरा स्थित गायघाट मौजा में अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को सातवें दिन शनिवार तड़के साढ़े चार बजे गिरफ्तार कर लिया गया था. गौरतलब है कि जेल जाने के बाद झाविमो विधायक प्रदीप यादव की तबीयत बिगड़ गयी थी. प्रदीप यादव को मंडल कारा के वार्ड नंबर पांच में शिफ्ट कर दिया गया था. इस दौरान वह अनशन पर ही रहे. जेल में ही धार्मिक पुस्तकें मंगवायी थी. डॉ प्रवीण राम की ओर से गठित आठ चिकित्सकों की टीम ने दो बार उनके स्वास्थ्य की जांच की थी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement