पद्मश्री मुकुंद नायक ने ग्रामीणों को कराया करम गीतों का अभ्यास
रांची. पद्मश्री मुकुंद नायक व उनकी टीम कुंजवन के कलाकारों ने तेतर टोली, मोरहाबादी के सरकारी विद्यालय परिसर में ग्रामीणों को करम गीतों का अभ्यास कराया़ साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्र जैसे नगाड़ा, मांदर, ढोल, शहनाई व ढाक भी सिखाया़ ग्रामीणों ने करम के अवसर पर जावा फूल उठाते समय गाये जाने वाले गीत भी […]
रांची. पद्मश्री मुकुंद नायक व उनकी टीम कुंजवन के कलाकारों ने तेतर टोली, मोरहाबादी के सरकारी विद्यालय परिसर में ग्रामीणों को करम गीतों का अभ्यास कराया़ साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्र जैसे नगाड़ा, मांदर, ढोल, शहनाई व ढाक भी सिखाया़ ग्रामीणों ने करम के अवसर पर जावा फूल उठाते समय गाये जाने वाले गीत भी सीखे़.
इसके साथ ही तेतर टोली सरना स्थल में कला संस्कृति को संरक्षित व पुनर्जीवित करने के लिए सांस्कृतिक पुनर्जागरण की शुरुआत हुई़ इसके तहत अखड़ा को बचाने के कार्यक्रम किये जायेंगे़ रविवार को हुए इस आयोजन में आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष प्रभाकर नाग व महासचिव दिनेश मुंडा ने अहम भूमिका निभायी़ .
मौके पर तेतर टोली सरना समिति के अध्यक्ष कृष्णा मुंडा, उपाध्यक्ष रवि मुंडा, हरीश मुंडा, अनिल पूर्ति ,अनिल कुजूर ,महावीर मुंडा ,बादल मुंडा, प्रदीप मुंडा, वंदना मुंडा, सीमा पूर्ती, मालती देवी, संतोषी मुंडा, उषा मुंडा, जतरू मुंडा आदि मौजूद थे़.