14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : मोबाइल गेम का आदी छात्र देर रात फोन पर बात करते घर से निकला, तालाब में मिली लाश

जमशेदपुर: कदमा स्थित डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र फरदीन (16) का शव सोमवार सुबह बेल्डिह क्लब लेक में तैरता हुआ पाया गया. वह 19 अगस्त की रात करीब पौने तीन बजे धातकीडीह स्थित घर से किसी को बिना बताये निकला था. प्रथमदृष्टया डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. परिजनों के अनुसार, […]

जमशेदपुर: कदमा स्थित डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र फरदीन (16) का शव सोमवार सुबह बेल्डिह क्लब लेक में तैरता हुआ पाया गया. वह 19 अगस्त की रात करीब पौने तीन बजे धातकीडीह स्थित घर से किसी को बिना बताये निकला था. प्रथमदृष्टया डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. परिजनों के अनुसार, वह मोबाइल गेम का आदी था. इस कारण पुलिस ब्लू व्हेल गेम के पहलू से भी मामले की जांच कर रही है.
शमशेर खान का इकलौता पुत्र फरदीन धातकीडीह रोड नंबर चार के लाइन नंबर छह में रहता था. शव को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में रख दिया है. मंगलवार को उसके पिता शमशेर खान कतर से आयेंगे. इसके बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा. शमशेर कतर में काम करते हैं. फरदीन 19 अगस्त की देर रात घर से निकला था. इसके बाद परिजनों ने बिष्टुपुर पुलिस को उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी थी. पुलिस फरदीन के मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.
सुबह बिस्तर से गायब था फरदीन : परिजनों ने बताया कि, 19 अगस्त की रात फरदीन रोजाना की तरह खाना खाकर सोने चला गया. सुबह जब उसकी मां की नींद खुली, तो देखा कि वह अपने बिस्तर पर नहीं है. 20 अगस्त को दिन में पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी गयी.

सोमवार सुबह लोगों ने लेक में शव तैरता देख बिष्टुपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद टाटा स्टील के तैराक मजहरुल बारी ने शव को बाहर निकाला. फरदीन के परिजन वहां पहुंचे. उन्होंने टी शर्ट, हेयर स्टाइल तथा पैंट से फरदीन की पहचान की. पानी में देर तक रहने के कारण मृतक का चेहरा सूज गया था. चेहरे को मछलियों ने भी कुतर दिया है. फरदीन के नाक से खून निकलने के कारण परिवार के लोग घटना को संदिग्ध बता रहे हैं.

रात 2.46 बजे घर से निकलता सीसीटीवी में कैद हुआ है फरदीन
फरदीन के गायब होने के बाद पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की जांच में उसके रात दो बज कर 46 मिनट पर निकलने का पता चला. सीसीटीवी में दिख रहा है कि फरदीन अपने घर से निकलने के बाद लेक की ओर जा रहा है. उसी दौरान उसके मोबाइल पर एक फोन भी आया है, जिसे रिसीव कर वह बात करता हुआ आगे बढ़ता दिख रहा है. उसके बाद वह किस ओर गया, अकेला गया या फिर उसके साथ कोई और भी था, फोन किसने किया था, इन सब सवालों के जवाब अभी नहीं मिले हैं. पुलिस लेक के पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुुटेज खंगाल रही है. अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
पढ़ने में ठीक, लेकिन मोबाइल गेम्स का एडिक्ट
फरदीन के चाचा ने बताया कि वह उनके बड़े भाई शमशेर खान का इकलौता बेटा था. फरदीन के साथ पढ़नेवाले बच्चों का कहना है कि वह पढ़ने में बहुत अच्छा था. लेकिन इस बार उसने मन लगाकर पढ़ाई नहीं की थी, जिस कारण उसका रिजल्ट अच्छा नहीं हुआ था. हालांकि रिजल्ट को लेकर वह परेशान नहीं था. वह टेंशन फ्री होकर पढ़ाई करता था. स्कूल में किसी स्टूडेंट से कोई विवाद भी नहीं था. फरदीन के परिजनों और दोस्तों ने यह भी बताया कि उसे मोबाइल गेम बहुत पसंद था और अधिकांश समय वह खाली बैठकर गेम्स खेलता रहता था. उसकी कंप्यूटर की जानकारी भी अच्छी थी. मोबाइल गेम के एडिक्शन के कारण पुलिस ब्लू व्हेल गेम के एंगल से भी जांच कर रही है.
19 अगस्त को घर से निकले फरदीन का शव पुलिस ने बेल्डिह लेक से बरामद िकया है. अब तक की जांच में पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही है. वैसे पुलिस कई जगहों की सीसीटीवी और मोबाइल टावर लोकेशन निकालने का प्रयास कर रही है.
श्रीनिवास, बिष्टुपुर थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें