11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी दुर्गा पूजा की : जानें रांची में कहां बनेगा नारियल का पंडाल

72 फीट ऊंचे काल्पनिक मंदिर का होगा निर्माण, विद्युत साज-सज्जा में भी नारियल का प्रयोग रांची : आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड की ओर से इस वर्ष भी भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. क्लब की ओर से 72 फीट ऊंचे काल्पनिक मंदिर बनाये जा रहे है. इसकी पूरी साज-सजावट नारियल से ही […]

72 फीट ऊंचे काल्पनिक मंदिर का होगा निर्माण, विद्युत साज-सज्जा में भी नारियल का प्रयोग
रांची : आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड की ओर से इस वर्ष भी भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. क्लब की ओर से 72 फीट ऊंचे काल्पनिक मंदिर बनाये जा रहे है. इसकी पूरी साज-सजावट नारियल से ही की जायेगी. पूरा पंडाल देखने से नारियल का ही प्रतीत होगा.
बांस के बने ढांचे के ऊपर नारियल से कारीगरी की जायेगी. पंडाल हल्के भूरे भूरे रंग का होगा. पंडाल के अंदर मां का भव्य दरबार सजाया जायेगा़ मिट्टी की बनी मां की प्रतिमा के ऊपर नारियल की कलाकृति की जायेगी. देखने से पूरी प्रतिमा नारियल की बनी हुई नजर आयेगी. मां का शृंगार से लेकर सब कुछ नारियल से ही किया जायेगा़
आकर्षक विद्युत सज्जा होगी
रातू रोड चौराहे से लेकर पंडाल तक सात बड़े गेट लाइट लगाये जायेंगे. साइड लाइट का पैनल नारियल का रहेगा और उसके अंदर बिजली के बल्ब जलेंगे. इसके अलावा साइड लाइट भी नारियल का ही रहेगा. इस पंडाल को देख कर ऐसा प्रतीत होगा कि नारियल की वादियों में हमलोग प्रवेश कर गये हैं.
रांची का सबसे महंगा पंडाल
इस पंडाल के निर्माण में 42 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. 135 कारीगर पिछले 10 दिनों से इसे तैयार करने में लगे हुए हैं. पंडाल का उद्घाटन षष्टी को होगा. यहां मां की प्रतिमा के निर्माण में पांच लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. बिजली के साथ सजावट पर चार लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसके अलावा तीन से चार लाख रुपये पूजा-अर्चना, प्रसाद से लेकर अन्य कुछ में खर्च किये जायेंगे़
सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. यह कैमरे पंडाल के अंदर से लेकर बाहर तक लगे रहेंगे. इसके लिए एक कंट्रोल मंच बनाया जायेगा.
जहां एक बड़ा एलसीडी टीवी लगाया जायेगा़ इससे पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. यहां महिला-पुरुष सुरक्षा गार्डों के अलावा स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा जिला सुरक्षा बल के भी जवान तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया जायेगा़
1975 से होती आ रही है पूजा
समिति 1975 से लगातार यहां पूजा का आयोजन करती आ रही है. संस्था के संरक्षक विक्की यादव ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि यह पंडाल सबसे अलग नजर आये. अध्यक्ष राहुल यादव, कोषाध्यक्ष रोहित यादव, मंत्री विजय यादव, टुनटुन सिन्हा, विमल चौधरी, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य आयोजन को भव्य बनाने में लगे हुए हैं.
समिति की ओर से इससे पूर्व भी भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें नेपाल त्रासदी से लेकर अन्य कुछ दिखाया गया था. यहां का पंडाल देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. पूजा पंडाल के आसपास मेले व खाने-पीने के स्टॉल भी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें