हटिया कोचिंग डिपो में दुरुस्त होेंगे ट्रेन के चक्के
रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में स्थित हटिया कोचिंग डिपो में अत्याधुनिक लेथ मशीन लगाया गया है. कंप्यूटर न्यूमरिक कंट्रोलड अंडर फ्लोर व्हील लेथ मशीन का उद्घाटन गार्डेन रीच कोलकाता के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर जेके साहा ने किया. उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक मशीन की कीमत 5.5 करोड़ रुपया है. जिसका मुख्य कार्य […]
रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में स्थित हटिया कोचिंग डिपो में अत्याधुनिक लेथ मशीन लगाया गया है. कंप्यूटर न्यूमरिक कंट्रोलड अंडर फ्लोर व्हील लेथ मशीन का उद्घाटन गार्डेन रीच कोलकाता के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर जेके साहा ने किया. उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक मशीन की कीमत 5.5 करोड़ रुपया है. जिसका मुख्य कार्य कम समय में ट्रेन के चक्कों को दुरुस्त करना है.
इस मशीन के कार्य की गति एवं विश्वसनीयता बहुत अच्छी है. प्रतिदिन लगभग 10 से 12 चक्कों को मशीन दुरुस्त कर सकता है. मशीन के लगने से ट्रेनों के परिचालन में मदद मिलेगी तथा चक्कों के दोष के कारण होने वाली दुर्घटना पर भी विराम लगेगा. श्री साहा ने कहा कि पूर्व में रांची मंडल में अगर किसी चक्का काे दुरुस्त करना पड़ता था तो उसे खड़गपुर भेजना पड़ता था.
अब इस तरह का कार्य हटिया कोचिंग डिपो में ही हो जायेगा. इस अवसर पर डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, एडीआरएम विजय कुमार, सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर एसके मंडल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.