22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक भ्रमण में कम साक्षरतावाले पंचायतों को प्राथमिकता

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण को लेकर गाइडलाइन तैयार कर लिया है. राज्य भर से 3800 बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर जायेंगे. छात्र-छात्राओं के कक्षावार चयन के लिए मार्गदर्शिका तैयार की जायेगी. छात्रों के चयन का आधार तय करने के लिए राज्य स्तर पर कमेटी गठित की गयी है. […]

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण को लेकर गाइडलाइन तैयार कर लिया है. राज्य भर से 3800 बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर जायेंगे. छात्र-छात्राओं के कक्षावार चयन के लिए मार्गदर्शिका तैयार की जायेगी. छात्रों के चयन का आधार तय करने के लिए राज्य स्तर पर कमेटी गठित की गयी है. बच्चों के चयन में शत-प्रतिशत उपस्थिति, मेधावी विद्यार्थी व निम्न साक्षरता दर वाले पंचायत को प्राथमिकता दी जायेगी.

कमेटी में झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना के निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक, सभी प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद, झारखंड शिक्षा परियाेजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी व झारखंड शिक्षा परियाेजना परिषद के लेखापाल को शामिल किया गया है. कमेटी प्रतिवर्ष 15 मई तक विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर लेगी. इस वर्ष इसकी प्रक्रिया जल्द पूरा करने को कहा गया है. राज्य स्तरीय समिति के सहयोग लिए प्रमंडल स्तर पर कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में प्रमंडल क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक व प्रमंडल के सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को शामिल किया गया है. कमेटी सभी प्रमंडल स्तर पर गठित की जायेगी.

एक ट्रेन में 950 बच्चे और 50 शिक्षक
हर प्रमंडल से 950 बच्चे व 50 शिक्षक भ्रमण पर जायेंगे. बच्चे चार अलग-अलग ग्रुप में जायेंगे. एक ग्रुप में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 190 बच्चे व 10 शिक्षक, कोल्हान प्रमंडल के 120 बच्चे व छह शिक्षक, उत्तरी छोटानगपुर प्रमंडल के 280 बच्चे व 15 शिक्षक, संताल परगना प्रमंडल के 240 बच्चे व 13 शिक्षक व पलामू प्रमंडल के 120 बच्चे व छह शिक्षक भ्रमण पर जायेंगे.
हटिया से बच्चों को लेकर जायेगी चार ट्रेन
शैक्षणिक भ्रमण को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की रेलवे के साथ सहमति बन गयी है. हटिया-न्यू जलपाईगुड़ी से बच्चे दार्जिलिंग जायेंगे. यात्रा पांच दिनों की होगी. हटिया-यशवंतपुर से बच्चे बेंगलुरु व मैसूर जायेंगे. यह यात्रा छह दिनों की होगी. हटिया-दिल्ली से बच्चे आगरा जायेंगे. यात्रा पांच दिनों की होगी. हटिया-मुंबई से बच्चे महाबालेश्वर के लिए छह दिनों की यात्रा पर जायेंगे. बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण पर कुल 502.26 लाख रुपये खर्च होंगे.
इन स्कूल के बच्चों को मिलेगा लाभ
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय के साथ-साथ कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य/आश्रम विद्यालय के बच्चे भी भ्रमण पर जायेंगे. विद्यालय के कक्षा छह से 12 वीं तक बच्चे इसमें शामिल होंगे. इस वर्ष बच्चों को सितंबर में भ्रमण पर ले जाने की तैयारी है. 15 सितंबर के बाद बच्चों को भ्रमण पर ले जाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें