पंडाल की ऊंचाई 55 फीट, चौड़ाई 80 फीट व लंबाई 75 फीट होगी
रांची : नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति, लोअर चुटिया (रांची) की ओर इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. समिति की अोर से काल्पनिक पंडाल बनाया जा रहा हैै. इसे महल का रूप दिया जायेगा. पंडाल की सजावट में लकड़ी की कुन्नी (बुरादा) से आकृति तैयार कर उस पर पेंटिंग कर कलाकृति बनायी जायेगी.
इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. पंडाल की ऊंचाई लगभग 55 फीट, चौड़ाई 80 फीट व लंबाई 75 फीट होगी. इसका निर्माण गिरिडीह से आये हुए 15 मुसलिम कारीगर कर रहे हैं. पूजा पंडाल के निर्माण में इस वर्ष तीन लाख 51 हजार रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
मां दुर्गा की 13 फीट ऊंची प्रतिमा बनेगी
समिति की ओर से मां भवानी की प्रतिमा महाभारत के थीम पर तैयार की जा रही है. इसमें भगवान कृष्ण के विराट स्वरूप का दर्शन करने को मिलेगा. भगवान के इसी विराट स्वरूप के नीचे मां की एक चाला में बनी हुई 13 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा नजर आयेगी. चुटिया के मुख्य मार्ग पर तीन बड़े विद्युत चालित तोरणद्वार भी बनाये जायेंगे. वहीं पूजा पंडाल के चारों ओर आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की जायेगी.
यह विद्युत सज्जा चुटिया के कलाकारों द्वारा की जायेगी. इस पर समिति एक लाख एक हजार रुपये खर्च कर रही है. पूजा पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. पूजा पंडाल में सुरक्षा को देखते हुए दो अतिरिक्त निकास द्वार बनाये जायेंगे. महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग द्वार बनाये जा रहे हैं. असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए पंडाल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. समिति की अोर से इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन लगातार तीन दिनों तक महाअष्टमी, महानवमी एवं विजयादशमी के दिन किया जायेगा. पूजा पंडाल में आये श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मिनी मीना बाजार एवंं छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग, नाउ, मिक्की माउस आदि लगाये जायेंगे.
कमेटी में ये लोग हैं
अध्यक्ष राजकुमार महतो के अलावा प्रमोद गोप, लालो महतो, रवि गोप, रवींद्र प्रसाद, मनोज गोप, बद्री विशाल, राजेंद्र केसरी, गौतम महतो, भोला केसरी, मिथिलेश गोप, राजू गोप, राजेंद्र महतो, आयुष कुमार, सुमित महतो, चुन्नू गोप, रवि महतो, रामदेव लोहरा, एम मुंडा, अजीत गोप, कुणाल भोक्ता, दिलीप गोप, विजय गोप, धर्मेंद्र सोनी, अमित साहू, वीरेंद्र गोप व अन्य हैं.