रांची : रांची नगर निगम के परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 24 अगस्त को परिसीमन के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जायेगा. यह परिसीमन वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मान कर किया जा रहा है. रांची नगर निगम को 53 वार्ड में बांटा गया है. बुंडू नगर पंचायत को 13 वार्डों में विभाजित किया गया है.
रांची नगर निगम में हर वार्ड की जनसंख्या 19 से 21 हजार के बीच होगी. वहीं, बुंडू नगर पंचायत में प्रत्येक वार्ड में 1540 से 1701 के बीच जनसंख्या पर परिसीमन किया जा रहा है. रांची नगर निगम की जनसंख्या 10,73,427 है, जबकि बुंडू नगर पंचायत की जनसंख्या 21,054 है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में गर्भवती महिला को समय पर नहीं मिला खून, मर गयी रुनिया
कर्मचारी देर रात तक एक-एक वार्ड का नक्शे के साथ मिलान करते रहे. इसी परिसीमन के अनुसार, अगले साल रांची नगर निगम का चुनाव कराया जायेगा. ड्राफ्ट जारी करने के बाद एक माह तक लोगों से आपत्ति मांगी जायेगी. आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम सूची जारी की जायेगी.
उपायुक्त मनोज कुमार के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग ने परिसीमन करने का निर्णय लिया है. नगर निगम में अब 55 के बजाये 53 वार्ड होंगे. जानकारी के अनुसार, फिलहाल जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है, उसमें बदलाव भी होगा. किसी में कुछ इलाके कटेंगे, तो किसी में जुड़ेंगे भी.
आपत्तियों पर विचार करने के लिए कमेटी
आपत्तियों पर विचार के लिए अपर समाहर्ता के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है. एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजाशंकर प्रसाद कमेटी के वरीय प्रभार में होंगे. उक्त कमेटी सभी आपत्तियों पर विचार करेगी. इसके बाद वह अंतिम सिफारिश करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.