Loading election data...

भारत में पशु से भी कम कीमत में बेच दिये जाते हैं बच्चे, 11 को भारत यात्रा पर निकलेंगे कैलाश सत्यार्थी

रांची : नोबेल पुरस्कार विजेता और बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी 11 सितंबर से भारत यात्रा की शुरुअात करेंगे. कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल से शुरू होनेवाली यात्रा 15 अक्तूबर को नयी दिल्ली में समाप्त होगी. इस दौरान 22 राज्यों से गुजरते हुए कैलाश सत्यार्थी ‘सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत’ का संदेश देंगे. बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 1:09 AM

रांची : नोबेल पुरस्कार विजेता और बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी 11 सितंबर से भारत यात्रा की शुरुअात करेंगे. कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल से शुरू होनेवाली यात्रा 15 अक्तूबर को नयी दिल्ली में समाप्त होगी.

इस दौरान 22 राज्यों से गुजरते हुए कैलाश सत्यार्थी ‘सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत’ का संदेश देंगे. बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने, बच्चों के साथ होनेवाले अनैतिक दुर्व्यवहार को रोकने के प्रति भी लोगों को जागरूक करेंगे. 15 हजार किलोमीटर की उनकी यह यात्रा 35 दिन में पूरी होगी.

इसे भी पढ़ें :#Good_news: जियोफोन की गुरुवार से शुरू हो जायेगी बुकिंग, सिर्फ 500 रुपये देकर करा सकते हैं बुक

स्वामी विवेकानंद के शिकागो में 1893 में दिये गये ऐतिहासिक भाषण के सहस्राब्दि वर्ष पर कन्याकुमारी से यह यात्रा शुरू होगी. ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ संस्था का मानना है कि पशुओं से कम कीमत में आज बच्चे बेच दिये जाते हैं.

यात्रा को लेकर श्री सत्यार्थी ने देशवासियों से उनके आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है. सत्यार्थी की यात्रा झारखंड से भी गुजरेगी. झारखंड में उनका काफिला तीन दिन तक रहेगा. इसकी पुष्टि बचपन बचाओ आंदोलन ने की है.

इसे भी पढ़ें :बीएसएफ ने कहां पकड़े 2000 रुपये के 260 जाली नोट

बताया गया है कि झारखंड में कैलाश सत्यार्थी की यात्रा का पड़ाव औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में होगा. वह अपनी यात्रा के 18वें दिन जमशेदपुर पहुंचेंगे. 19वें दिन वह अपने काफिले के साथ रांची में पहुंचेंगे, जबकि 20वें दिन कोडरमा होते हुए पटना के लिए निकल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version