सरकारी स्कूलों में सोमवार को होगा साप्ताहिक टेस्ट
रांची. राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक टेस्ट होगा. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर में टेस्ट लेने का प्रावधान किया गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने विद्यालयों में टेस्ट निर्देश के अनुरूप लेने को कहा है. शिक्षा सचिव ने बुधवार को रांची, […]
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने विद्यालयों में टेस्ट निर्देश के अनुरूप लेने को कहा है. शिक्षा सचिव ने बुधवार को रांची, खूंटी व लोहरदगा जिला के 519 स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में एनसीइआरटी द्वारा ली जानेवाली परीक्षा नेशनल एचिवमेंट सर्वे की तैयारी की समीक्षा की गयी. परीक्षा को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा स्कूलों को मॉडल प्रश्न उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा शिक्षकों को अपने स्तर से मॉडल प्रश्न तैयार करने को कहा गया.
शिक्षा सचिव ने शिक्षकों से कहा कि वे समय पर विद्यालय आयें. ऐसा नहीं करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. कहा कि बच्चों के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर करें. शिक्षकों को मध्याह्न भोजन से अलग कर दिया गया है. मध्याह्न भोजन का काम सरस्वती वाहिनी की सदस्यों को दिया गया गया है. इसके बाद भी कुछ शिक्षक अपने स्तर से मध्याह्न भोजन से जुड़े काम में लगे रहते हैं. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.