खूंटी समाहरणालय को आइएसओ प्रमाण पत्र

रांची : खूंटी समाहरणालय को आइएसओ 9001-2015 का प्रमाण पत्र मिला है. खूंटी जिला को बेहतर इनोवेशन के लिए यह अवार्ड मिला है. खूंटी के उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने कहा कि यह पूरे जिलेवासियों के लिए गौरव का क्षण है. जिला को आइएसओ सर्टिफिकेट दिलाने के लिए पिछले डेढ़ महीने से मानक एवं दिशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 8:01 AM
रांची : खूंटी समाहरणालय को आइएसओ 9001-2015 का प्रमाण पत्र मिला है. खूंटी जिला को बेहतर इनोवेशन के लिए यह अवार्ड मिला है. खूंटी के उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने कहा कि यह पूरे जिलेवासियों के लिए गौरव का क्षण है. जिला को आइएसओ सर्टिफिकेट दिलाने के लिए पिछले डेढ़ महीने से मानक एवं दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य किये जा रहे थे.

उपायुक्त ने कहा कि आइएसओ सर्टिफिकेशन इंटरनेशनल स्टैंडर्ड प्रक्रिया है, जिसे बनाये रखने के लिए लगातार कार्य करने की जरूरत है. सभी पदाधिकारी से लेकर अनुसेवक में भी लीडरशीप के गुण हैं. उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड बनाये रखने के लिए इनोवेशन के साथ गुणवत्ता में भी सुधार करने की जरूरत है. प्रमाण पत्र प्राप्त होने से खूंटी प्रशासन की महत्ता बढ़ी है. इससे आम लोगों में विश्वास बढ़ेगा.
ऑनलाइन ही होते हैं ज्यादातर कार्य :गौरतलब है कि खूंटी डीसी के आदेश पर पूरे समाहरणालय को पेपरलेस करने की प्रक्रिया चल रही है. ज्यादातर कार्य अब अॉनलाइन ही होते हैं. आमलोग प्रतिदिन 11 बजे आकर यहां अधिकारियों से मिल सकते हैं. अपनी समस्याएं बता सकते हैं.
मुंडारी भाषा की होती है पढ़ाई : डीसी के आदेश पर खूंटी समाहरणालय में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रत्येक शनिवार को मुंडारी भाषा की पढ़ाई होती है, ताकि पदाधिकारी आम जनता से उनकी ही भाषा में बात कर सकें. उनकी समस्या को समझ सकें. डीसी स्वयं दूरस्थ इलाकों में जाकर लोगों से मिलते हैं.

Next Article

Exit mobile version